Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने इन न्यूनतम स्कोर का किया है बचाव
टी-20 विश्व कप 2024 में भारत ने जीत लिए हैं अपने दोनों मैच (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने इन न्यूनतम स्कोर का किया है बचाव

Jun 10, 2024
05:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन पर सिमट गई थी। इस छोटे से लक्ष्य का भारतीय टीम ने सफलतापूर्वक बचाव किया। इस बीच भारतीय टीम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सफलतापूर्वक बचाव किए गए सबसे कम लक्ष्यों पर एक नजर डालते हैं।

#4 

147 रन बनाम बांग्लादेश, 2016

2016 के टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के विरुद्ध मैच जीतने से चूक गई थी। बेंगलुरू में खेले गए उस मैच में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम एक समय स्कोर 126/5 पर थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रूख बदल दिया था। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 2 रन चाहिए थे और हार्दिक पांड्या ने अविश्वसनीय गेंदबाजी गेंदबाजी करते हुए जीत दिलाई थी।

#3 

144 रन बनाम इंग्लैंड, 2017 

2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/8 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 139/6 पर ही सिमट गई थी। इंग्लैंड को अंतिम 31 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी और उसके 7 विकेट बचे थे। ऐसे में आशीष नेहरा और बुमराह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई। उस मैच में जो रूट और बेन स्टोक्स ने 38-38 रन बनाए थे।

#2 

139 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2016 

भारत के खिलाफ 2016 के टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 139 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। हरारे में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे को आखिरी 3 ओवरों में 35 रनों की जरूरत थी। मेजबान टीम से आखिरी ओवरों में टिमिसन मारुमा ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली लेकिन अंततः उन्हें 3 रन से हार मिली थी। उस मैच में धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने 2-2 विकेट लिए थे।

#1 

120 रन बनाम पाकिस्तान, 2024 

न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बीच भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन पर ही ढेर हो गई थी। पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की उम्दा गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम 113/7 का स्कोर ही बना सकी थी। बुमराह ने 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।