21 जुलाई से शुरु होगा 'द हंड्रेड', उदघाटन मैच में उतरेंगी महिला क्रिकेटर्स
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पिछले साल एक नया प्रयोग किया था और 'द हंड्रेड' नामक टूर्नामेंट लॉन्च किया था। 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर देना पड़ा था। हालांकि, अब बोर्ड ने 2021 सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है और इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत महिला टीम के मुकाबले के साथ होगी।
पहले खेले जाएंगे महिलाओं के सभी मुकाबले- विमेंस हंड्रेड हेड
विमेंस हंड्रेड की हेड बारेट-वाइल्ड ने ESPNCricinfo से कहा कि महिलाओं के सभी मुकाबले पहले खेले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमने इस बात पर काफी बातचीत की कि हम इसे बदल सकते हैं, लेकिन हमने कुछ ट्रॉयल किए थे जिसमें महिलाएं पुरुषों के बाद खेल रही थी और कभी कभार आपको अलग माहौल मिल सकता है। किया सुपर लीग में पुरुषों के मैच के बाद मैं गई थी जहां माहौल काफी निराशजनक था और लोग मैदान छोड़कर जा रहे थे।"
एक ही टिकट में देखने को मिलेंगे दोनों मैच
टिकटों की बिक्री अप्रैल में शुरु होगी। पिछले साल जो टिकट बिके थे उनमें महिला मैचों के लिए काफी सस्ते टिकट उपलब्ध कराए गए थे। हालांकि, इस साल पुरुष मैचों के टिकट के दाम में ही दोनों मैच देखने का मौका मिलेगा। बारेट ने कहा, "एक ही टिकट लेना होगा, लेकिन उसका दाम इतना सही होगा कि पूरे मैच-डे के अनुभव के साथ इसे खरीदना सार्थक साबित होगा।"
पिछले सीजन सबसे महंगे रहे थे वॉर्नर और स्मिथ
पिछले सीजन खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को सबसे अधिक 1.10 करोड़ रूपये मिले थे। हालांकि, वॉर्नर ने टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले ही खुद को इससे दूर कर लिया था। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है। पिछले सीजन क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला था। राशिद खान, मिचेल स्टार्क, आरोन फिंच और आंद्रे रसेल भी बिके थे।
यह हैं 'द हंड्रेड' के नियम
इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का एंड चेंज होगा। गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं। शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा। पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।