ऐसा रहा तो 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकती हैं शफाली वर्मा
क्या है खबर?
भारतीय महिला टीम की हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स ब्रिटेन में पहली बार होने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इन चारों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मंजूरी भी मिल गई है।
इनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा भी 21 जुलाई से शुरू होने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आ सकती हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
किसी खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट में शामिल हो सकती हैं शफाली
सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा का फिलहाल 'द हंड्रेड' में किसी टीम से कोई अनुबंध नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कम से कम एक टीम के रडार पर हैं।
अगर कोई विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेती है या उपलब्ध नहीं होती है तो 17 वर्षीय शफाली को शामिल किया जा सकता है।
बता दें बल्लेबाजों की मौजूदा टी-20 रैंकिंग में शफाली शीर्ष स्थान पर हैं।
टी-20 क्रिकेट
पिछले साल विश्व कप में भी शफाली ने किया था कमाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने 156.63 की शानदार स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे।
आक्रामक बल्लेबाज शफाली ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
विश्व कप में उन्होंने 158.25 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए थे।
फ्रेंचाइजी
इन टीमों से खेलेंगी भारतीय महिला खिलाड़ी
हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति और रोड्रिग्स 'द हंड्रेड' में क्रमशः मैनचेस्टर ओरिजिनल, सदर्न ब्रेव, लंदन स्पिरिट और नॉर्दन सुपरचार्जर की टीम से खेलेंगे।
बता दें ये चारों खिलाड़ी इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की घरेलू टी-20 लीग 'किया सुपर लीग' (KSL) में भी खेले थे। यही कारण है कि इन्हें 'द हंड्रेड' के लिए भी मौका मिला है।
दूसरी तरफ टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में कोई भी पुरुष भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं होगा।
जानकारी
कोरोना के कारण पिछले साल नहीं खेला जा सका था 'द हंड्रेड'
'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका आयोजन टाल दिया गया था। इस बार महिला संस्करण की शुरुआत 21 जुलाई से जबकि पुरुष संस्करण 22 जुलाई से शुरू होगा।