द हंड्रेड 2024: ओवल इनविंसिबल्स लगातार दूसरे साल बनी विजेता, इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
क्या है खबर?
पुरुषों के द हंड्रेड 2024 का खिताब ओवल इनविंसिबल्स ने अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में इनविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को 17 रन से हराते हुए लगातार दूसरे साल इस खिताब पर कब्जा जमाया।
लॉर्ड्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रेव की टीम 130/7 का स्कोर ही बना सकी।
इस सीजन में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
इनविंसिबल्स के सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 22 गेंदों पर 37 रन की उम्दा पारी खेली। उनके बाद सैम कर्रन (25), जॉर्डन क्रॉक्स (25) और टॉम कर्रन (24) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में ब्रेव की ओर से एलेक्स डेविड (35), जेम्स विंस (24) और लेउस डु प्लूय (20) ने संघर्ष दिखाया।
हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
ब्रेव के कप्तान विंस इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
उन्होंने 10 पारियों में 53.00 की औसत और 142.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 90* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए।
बर्मिंघम फीनिक्स के बेन डकेट ने 7 पारियों में 67.25 की औसत और 171.33 की स्ट्राइक रेट से 269 रन अपने नाम किए।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के फिल सॉल्ट ने 228 रन (स्ट्राइक रेट- 149) बनाए।
छक्के और चौके
इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक छक्के और चौके
नॉर्दन सुपरचार्जर्स के निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 19 छक्के लगाए। उन्होंने 7 पारियों में 45.40 की औसत और 150.33 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए।
इनविंसिबल्स के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने 17 छक्के लगाए। उन्होंने 6 पारियों में 164.75 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए।
इस संस्करण में सबसे ज्यादा चौके विंस (46) ने लगाए। डकेट ने 31 चौके लगाए।
सबसे ज्यादा अर्धशतक (4 ) भी विंस के ही बल्ले से निकले।
विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
इनविंसिबल्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले एडम जैम्पा ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस लेग स्पिनर ने 9 पारियों में 11.57 की औसत और 7.33 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए।
ब्रेव के टायमल मिल्स ने 10 मैचों में 15.10 की औसत के साथ 19 ही विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी में 201 रन बनाने वाले सैम ने गेंदबाजी में 10.52 की उम्दा औसत के साथ 17 विकेट लिए।
ब्रेव के क्रिस जॉर्डन ने 15 सफलताएं हासिल की।
5 विकेट हॉल
सैम कर्रन और टिम साउथी ने लिए 5 विकेट हॉल
द हंड्रेड के इस संस्करण में सैम और टिम साउथी ने 5 विकेट हॉल लिए। सैम ने लंदन स्पिरिट के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
दिलचस्प रूप से उस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतक (51*) भी लगाया था।
बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलने वाले साउथी ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ 12 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने इस सीजन में कुल 14 विकेट लिए थे।