Page Loader
द हंड्रेड 2024: दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताया खिताब, यहां देखिए वीडियो
दीप्ति शर्मा ने फाइनल में बनाए नाबाद 16 रन (फाइल तस्वीर: एक्स/@Deepti_Sharma06)

द हंड्रेड 2024: दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताया खिताब, यहां देखिए वीडियो

Aug 19, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

महिलाओं के द हंड्रेड 2024 का खिताब लंदन स्पिरिट ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में स्पिरिट की टीम ने वेल्श फायर को 4 विकेट से हरा दिया। लॉर्ड्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 116 रन के लक्ष्य को स्पिरिट ने 2 गेंद शेष रहते हासिल किया। स्पिरिट को जब जीत के लिए आखिरी 3 गेंदों पर 4 रन की दरकार थी, तब दीप्ति शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को विजेता बनाया।

लेखा-जोखा 

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

बेन डंकले (2) के विकेट के पतन के बाद टैमी ब्यूमोंट (21) और हेली मैथ्यूज (22) ने पारी को संभाला। मध्यक्रम में जेस जोनासेन ने 41 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली और टीम ने 115/8 का स्कोर बनाया। जवाब में जॉर्जिया रेडमायने (34), हीथर नाइट (24) और डेनियल गिब्सन (22) ने उपयोगी पारियां खेली। आखिर में दीप्ति ने 16 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

ट्विटर पोस्ट

ये है दीप्ति के छक्के का वीडियो

प्रदर्शन

इस सीजन में जोरदार रहा दीप्ति का प्रदर्शन 

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति के लिए यह संस्करण शानदार रहा था। उन्होंने 6 पारियों में 212.00 की औसत और 132.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 212 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 46 रन रहा था। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी। गेंदबाजी में उन्होंने 22.12 की औसत और 6.85 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट अपने नाम किए थे।