द हंड्रेड 2023: नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम में शामिल हुई जेमिमा रोड्रिगेज
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज महिलाओं के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के आगामी सीजन में भी खेलती हुई नजर आएंगी।
उन्हें नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने अपने साथ रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। वह आगामी सीजन में हिस्सा लेने वाली 4 भारतीय खिलाड़ियों में से एक होंगी।
उन्होंने चोटिल हीथर ग्राहम की जगह पर सुपरचार्जर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
लगातार तीसरे सीजन में सुपरचार्जर्स से खेलने के लिए तैयार हैं रोड्रिगेज
22 वर्षीय रोड्रिगेज लगातार तीसरे साल सुपरचार्जर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।
वह पहले सीजन में दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रही थी, लेकिन कलाई की चोट के कारण पिछले साल की अधिकांश प्रतियोगिता में नहीं खेल सकी थी।
सुपरचार्जर्स ने मार्च के ड्राफ्ट से पहले उन्हें रिटेन नहीं करने का विकल्प चुना था और अब उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में वापस ले आए हैं।
चौथी भारतीय
आगामी सीजन में ये भारतीय खिलाड़ी लेंगी हिस्सा
रोड्रिगेज अब ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के साथ 'द हंड्रेड' के आगामी सीजन में हिस्सा लेने वाली 4 भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा लंदन स्पिरिट की ओर से खेलेंगी। वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है।
इनके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज मंधाना क्रमशः ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव की टीमों से खेलती हुई दिखाई देंगी।
आंकड़े
'द हंड्रेड' में कैसा रहा है रोड्रिगेज का प्रदर्शन?
पिछले सीजन में रोड्रिगेज ने सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 26.50 की औसत और 143.24 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी (51) भी निकली थी।
2021 में खेले गए पहले संस्करण में रोड्रिगेज ने खूब रन बनाए थे।
उस सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 41.50 की औसत और 150.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन बनाए थे।
लीग
1 अगस्त से शुरू होगी महिलाओं की 'द हंड्रेड' लीग
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पहले ही ये घोषणा कर चुका है कि महिलाओं की 'द हंड्रेड' लीग का तीसरा संस्करण अगस्त 2023 में खेला जाएगा।
1 अगस्त से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जिसमें पहला मैच ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव की टीमों के बीच खेला जाएगा।
26 अगस्त को एलिमिनेटर मैच होगा, जबकि 27 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।