
इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे WTC के अगले 3 चक्र के फाइनल, ICC ने की पुष्टि
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले 3 चक्र के फाइनल मैच भी इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार (20 जुलाई) को इस बारे में जानकारी दी है। दरअसल, इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट की खासी लोकप्रियता है और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अब तक हुए तीनों WTC के फाइनल मुकाबलों की सफल मेजबानी भी कर चुका है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पुष्टि
ICC ने जारी किया बयान
यह निर्णय सिंगापुर में आयोजित ICC की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान लिया गया। ICC द्वारा जारी बयान में कहा गया, "बोर्ड ने हाल के फाइनल की मेजबानी के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर, 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के फाइनल की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को देने की भी पुष्टि की है।" इससे पहले 2021, 2023 और 2025 के फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले गए थे।
मेजबानी
लॉर्ड्स में खेला गया था WTC का पिछला फाइनल मैच
WTC के तीसरे संस्करण का फाइनल मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तेम्बा बावुमा की कप्तानी में खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया था। इससे पहले शुरुआती 2 फाइनल क्रमशः साउथहैम्पटन और ओवल में खेले गए थे। बता दें कि पहले चक्र का खिताब न्यूजीलैंड ने और दूसरे चक्र का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
भारत
भारत में खेले जाएंगे ये ICC टूर्नामेंट
अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होना है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। इसके बाद 2029 के चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी भारत के ही हिस्से में है। इनके अलावा 2031 के वनडे विश्व कप का आयोजन भारत और बांग्लादेश में होना है। बता दें कि भारत ने 2023 के वनडे विश्व कप की भी मेजबानी की थी।
अन्य देश
इन देशों को भी मिली है मेजबानी
ICC के कार्यक्रम के मुताबिक, 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। बता दें कि पहले भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जा चुका है। वहीं, 2028 में होने वाला टी-20 विश्व कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इनके अलावा 2030 में खेला जाने वाला टी-20 विश्व कप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और आयरलैंड में खेला जाएगा।