एशेज सीरीज: जेम्स एंडरसन बनाम स्टीव स्मिथ के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 जून से एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।
2021-22 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
सीरीज के दौरान 2 दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन और स्टीव स्मिथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
स्मिथ को 8 बार आउट कर चुके हैं एंडरसन
स्मिथ इस सदी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें एंडरसन ने 36 टेस्ट पारियों में 8 बार आउट किया है।
उनसे ज्यादा केवल स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में 9 बार स्मिथ को पवेलियन भेजा है।
स्मिथ ने एंडरसन के खिलाफ 50.25 की औसत से रन बनाए हैं। ऐसे में दोनों के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
एंडरसन घरेलू सरजमीं पर खेलेंगे ऐसे में उनका प्रदर्शन इस बार बेहतर हो सकता है।
सरजमीं
इंग्लैंड की सरजमीं पर कैसे हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ें?
एंडरसन घरेलू परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। वह ड्यूक गेंदों से दोनों तरफ स्विंग कराते हैं।
हालांकि, इंग्लैंड की धरती पर स्मिथ के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वह 12 पारियों में सिर्फ 1 बार ही स्मिथ को आउट कर पाए हैं।
7 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर स्मिथ को पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड में स्मिथ ने एंडरसन के खिलाफ 152 की औसत से रन बनाते हैं।
ऐसे में एंडरसन अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में कमाल का रहा है स्मिथ का रिकॉर्ड
इंग्लिश सरजमीं पर स्मिथ का रिकॉर्ड कमाल का है। वहां उनका बल्ला आग उगलता है।
उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों में 60.70 की शानदार औसत के साथ 1,882 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड में कम से कम 1,700 टेस्ट रन के साथ मेहमान बल्लेबाजों में चौथा सर्वश्रेष्ठ औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं।
इस मामले में उनसे आगे सर डॉन ब्रैडमैन (102.84), एलन बॉर्डर (65.06) और विवियन रिचर्ड्स (64.28) हैं।
गेंदबाजी
इंग्लैंड में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं एंडरसन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन के खिलाफ इंग्लैंड में रन बनाना काफी मुश्किल है। इंग्लैंड में उन्होंने 101 टेस्ट मैचों की 192 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 429 विकेट लिए हैं।
इंग्लिश सरजमीं पर एंडरसन की टेस्ट में इकॉनमी रेट 2.80 की रही है। घर से बाहर 72 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.82 की इकॉनमी रेट से 234 विकेट लिए हैं।
तटस्थ स्थानों पर खेले गए 6 टेस्ट में उन्होंने 2.09 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
करियर
एंडरसन 700 विकेट लेने के करीब
एंडरसन टेस्ट में 700 विकेट लेने के करीब हैं। उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था।
वह अब तक 179 टेस्ट 2.79 की इकॉनमी रेट से 685 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।
औसत
स्मिथ के करियर पर एक नजर
स्मिथ ने अब तक 97 टेस्ट मैचों में 60.05 की औसत से 8,947 रन बनाए हैं। कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है।
एशेज में स्मिथ के नाम 11 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। इस बीच उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक (31) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।