टेस्ट सीरीज: विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत वापस लौटे, रुतुराज गायकवाड़ सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पारिवारिक कारणों से भारत वापस लौट आए हैं और चोटिल रुतुराज गायकवाड़ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि कोहली पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं बन पाए कोहली
कोहली 3 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच नहीं खेल रहे हैं। हाल ही में टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका गए कोहली वापस भारत क्यों लौटे हैं, इसकी कोई पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वह समय पर वापस आ जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक रुतुराज उंगली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उन्हें बाहर किया गया है।
वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे कोहली
कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे क्रिकेट और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलते हुए देखा गया था। उस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में कोहली का टीम के साथ होना बेहद जरूरी है। वह भारत के मध्यक्रम का अभिन्न अंग हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला
कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 1,236 रन बनाए हैं। उनकी औसत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 56.18 की रही है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन नाबाद रहा है। दक्षिण अफ्रीका में इस खिलाड़ी ने 7 टेस्ट मैच में 719 रन बनाए हैं।
ऐसी है भारत की टेस्ट टीम
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है और टी-20 सीरीज बराबर रही थी।