टेस्ट सीरीज: डीन एल्गर का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
यह प्रोटियाज बल्लेबाज डीन एल्गर के अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज होगी। उन्होंने इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में वह आखिरी सीरीज को अपने प्रदर्शन से यादगार बनाना चाहेंगे। वह पहले भी भारत के लिए परेशानी बन चुके हैं।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सक्रिय प्रोटियाज बल्लेबाज हैं एल्गर
एल्गर भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन वाले सक्रिय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 13 टेस्ट की 25 पारियों में 36.46 की औसत से 811 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
सकल रूप से वह भारत के खिलाफ 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। उनसे आगे जैक्स कैलिस (18 मैच, 1,734 रन), हाशिम अमला (21 मैच, 1,528 रन), एबी डिविलियर्स (20 मैच, 1,334 रन) और ग्रीम स्मिथ (15 मैच, 987 रन) हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर शानदार हैं एल्गर के आंकड़े
एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने घर में खेले 6 टेस्ट की 12 पारियों में करीब 38 की औसत और 45 की स्ट्राइक रेट से 442 रन अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। घर में भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 96 रन रहा है।
उनका भारत के खिलाफ जड़ा गया एकमात्र शतक (160) भारतीय सरजमीं पर ही आया है।
करियर
कैसा रहा है एल्गर का करियर?
बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने 84 टेस्ट क्रिकेट मैचों की 149 पारियों में 27.28 की औसत और 47.38 की स्ट्राइक रेट से 5,146 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 8 मैच खेले हैं और 17.33 की औसत और 58.75 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 42 रन रहा है।
संन्यास
एल्गर ने किया संन्यास का ऐलान
एल्गर ने शुक्रवार को भारत खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा, "जैसा कि कहा जाता है सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। ऐसे में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज मेरी आखिरी सीरीज होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा। दुनिया में यह मेरा पसंदीदा स्टेडियम है जहां मैंने अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि आखिरी भी यही बनाऊंगा।"