
टेस्ट: सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से कितने दूर हैं जो रूट?
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (33) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे एलिस्टेयर कुक की बराबरी की है।
रूट अब सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी आते जा रहे हैं। आइए जानते हैं वो कितने दूर हैं।
रन
3,647 रन पीछे हैं रूट
रूट के टेस्ट में 12,131 रन हैं। वहीं, सचिन के रनों की बात करें तो उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं।
रूट इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी से सिर्फ 3,647 रन पीछे हैं। रूट की उम्र अभी 33 साल है। ऐसे में वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रूट अगर मौजूदा औसत से हर पारी में लगभग 45 से 50 रन बनाते हैं तो अगली 74 पारियों में वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अर्धशतक
अर्धशतक का रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है
सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले थे और उनके बल्ले से 68 अर्धशतक निकले। रूट ने अब तक 145 मुकाबले खेले हैं और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
ऐसे में अगर वह 5 अर्धशतक और लगाते हैं तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
शतक की बात करें तो रूट के अभी 33 शतक हैं। वहीं, सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जड़े थे। यह रिकॉर्ड भी रूट तोड़ सकते हैं।
सरजमीं
घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन
रूट अपनी घरेलू धरती पर अपना 77वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 134 पारियों में 6,630 रन बना लिए हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 20 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कुक को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि कुक ने घर पर खेलते हुए 89 मैचों की 155 पारियों में 44.37 की औसत से 6,568 रन बनाए थे।
शतक
सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं रूट
श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव वॉ (32), स्टीव स्मिथ (32) और केन विलियमसन (32) को पीछे छोड़ दिया है।
वह अब सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज बन गए हैं।
यह रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक था। उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है।