LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 45 साल से ज्यादा की उम्र में खेला अपना पहला मुकाबला 
टेस्ट क्रिकेट का रोमांच पहले मुकाबले से ही रहा है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 45 साल से ज्यादा की उम्र में खेला अपना पहला मुकाबला 

Jul 31, 2025
08:40 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर खिलाड़ी 20 से 30 साल की उम्र में डेब्यू करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे दुर्लभ मामले भी रहे हैं जब खिलाड़ियों ने 45 साल की उम्र पार करने के बाद अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला। इन खिलाड़ियों ने उम्र की बाधा को चुनौती देते हुए साबित किया कि जुनून, मेहनत और प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। ऐसे में आइए उन खास खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

जेम्स साउथर्टन (49 साल 111 दिन) 

इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेम्स साउथर्टन हैं। उन्होंने साल 1877 में 49 साल और 111 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला मुकाबला भी था। वह इंग्लैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेल पाए। उनके बल्ले से 3 पारियों में सिर्फ 7 रन निकले। गेंदबाजी में उन्होंने 15.28 की औसत से 7 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 का रहा।

#2

मीरान बख्श (47 साल 284 दिन)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मीरान बख्श ने 47 साल और 284 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। यह मुकाबला साल 1955 में खेला गया था। इस खिलाड़ी ने भी अपनी टीम के लिए 2 ही मुकाबले खेले थे। इस दौरान 3 पारियों में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए और 2 विकेट लेने में सफल रहे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 15 मैच में 48 विकेट थे।

#3

डॉन ब्लैकी (46 साल 253 दिन) 

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्लैकी हैं। उन्होंने 46 साल और 253 दिन की उम्र में साल 1928 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। वह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। ब्लैकी ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेले और इसकी 6 पारियों में 24 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने 31.71 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/94 का रहा था।

#4

बर्ट आयरनमोंगर (46 साल 237 दिन) 

बर्ट आयरनमोंगर ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व खिलाड़ी चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 46 सााल और 237 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह कंगारू टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 21 पारियों में 42 रन बनाने में सफल रहे थे। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 17.97 की औसत से 74 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।