LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: किसी देश में 1,000+ रन बनाने के साथ-साथ 30+ विकेट लेने वाले मेहमान खिलाड़ी 
जडेजा ने इंग्लैंड में पूरे किए 1,000 टेस्ट रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: किसी देश में 1,000+ रन बनाने के साथ-साथ 30+ विकेट लेने वाले मेहमान खिलाड़ी 

Jul 28, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड में खेलते हुए अब तक गिनती के ही भारतीय बल्लेबाजों ने अपने 1,000 रन पूरे किए हैं। हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस सूची में शामिल हुए। वह इंग्लैंड में खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से भी कमाल कर चुके हैं। इस बीच विदेशों में खेलते हुए 1,000+ रन बनाने के साथ-साथ 30+ विकेट लेने वाले मेहमान खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

विल्फ्रेड रोड्स 

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए बल्लेबाजी में 38 पारियों में 29.48 की औसत के साथ 1,032 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 26.96 की औसत के साथ 127 विकेट लिए थे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 68 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा था।

#2 

गैरी सोबर्स 

विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में शुमार रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के गैरी सोबर्स भी इस सूची का हिस्सा हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 21 टेस्ट खेले थे, जिसमें 53.52 की औसत के साथ 1,820 रन बनाए थे। उस दौरान सोबर्स ने 5 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने इंग्लैंड में 31.58 की औसत के साथ 62 विकेट चटकाए थे। वह इंग्लैंड में 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे।

#3 

रविंद्र जडेजा 

विदेशों में खेले गए टेस्ट की बात करें तो जडेजा ने सिर्फ इंग्लैंड में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने इंग्लैंड में 16 टेस्ट में लगभग 42 की औसत के साथ 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले जडेजा ने 30 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2014 में पहली बार इंग्लैंड में अपना टेस्ट मैच खेला था।

जानकारी

इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन वाले 7वें भारतीय 

जडेजा इंग्लैंड में खेलते हुए 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, केएल राहुल और ऋषभ पंत ऐसा कर चुके थे।