Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इन भारतीय जोड़ियों ने पहले विकेट के लिए की हैं 300+ रन की साझेदारियां 
सहवाग और द्रविड़ ने की है 400+ रन की साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन भारतीय जोड़ियों ने पहले विकेट के लिए की हैं 300+ रन की साझेदारियां 

Jul 20, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

खेल के किसी भी प्रारूप में टीमें अपनी सलामी जोड़ियों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करती हैं। अगर कोई सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करने में सफल होती है तो उस टीम के पास मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। टेस्ट क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में अब तक चुनिंदा जोड़ियों ने पहले विकेट के लिए 300 से अधिक रन की साझेदारियां की हैं। आइए भारतीय क्रिकेट टीम की ऐसी जोड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

#1 

वीनू मांकड़ और पंकज रॉय (413 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1956)

भारत ने 1956 में चेन्नई टेस्ट में न्यूजीलैंड को पारी और 109 रन से हराया था। उस मैच में भारत से वीनू मांकड़ ने दोहरा शतक (231) और पंकज रॉय ने शतक (173) लगाया था। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 413 रन जोड़े और भारत ने पहली पारी 537/3 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 209 और 219 रन (फॉलऑन खेलते हुए) के स्कोर किए थे।

जानकारी

टेस्ट इतिहास की दूसरी सर्वोच्च साझेदारी 

मांकड़ और रॉय की ये साझेदारी टेस्ट इतिहास में अब भी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी (226) और ग्रीम स्मिथ (232) के नाम पहले विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी (415) का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

#2 

वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (410 रन बनाम पाकिस्तान, 2006)

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2006 में खेला गया लाहौर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 679/7 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। जवाब में भारत से वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पारी की शुरुआत करते हुए 410 रन की साझेदारी की थी। सहवाग ने 254 रन और द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए थे और आखिर में मुकाबला ड्रॉ रहा था।

#3 

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा (317 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019)

2019 में विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 502/7 के स्कोर पर घोषित की थी। रोहित ने दूसरी पारी में भी शतक (127) जड़ा था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।