LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इन कप्तानों ने विदेशों में खेली गई एक सीरीज में बनाए हैं सर्वाधिक रन
शुभमन गिल विदेश में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इन कप्तानों ने विदेशों में खेली गई एक सीरीज में बनाए हैं सर्वाधिक रन

Aug 01, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन 21 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब विदेश में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले मेहमान कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ दिया है। आइए प्रमुख कप्तानों के बारे में जानते हैं।

#1

शुभमन गिल - 743*

विदेश में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान गिल अब पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अब 743 रन हो गए और अभी एक पारी और बाकी है। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट में 147 और 8, बर्मिंघम टेस्ट में 269 और 161, लॉर्ड्स टेस्ट में 16 और 6, मेनचेस्टर टेस्ट में 12 और 103 और ओवल टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बनाए हैं।

#2

गैरी सोबर्स - 722

इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सोबर्स दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की सीरीज में कुल 722 रन अपने नाम किए थे। उस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 161, लॉर्ड्स में 46 और 163*, नॉटिंघम टेस्ट में 3 और 94, लीड्स टेस्ट में 174 और द ओवल में 81 और 0 रन के स्कोर किए थे। एक विदेशी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का उनका यह रिकॉर्ड अब गिल ने तोड़ा है।

#3

ग्रीम स्मिथ - 714

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की सीरीज में कुल 714 रन अपने नाम किए थे। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में 277 और 85, लॉर्ड्स टेस्ट में 259 रन, नॉटिंघम टेस्ट में 35 और 5, लीड्स टेस्ट में 2 और 14, और द ओवल में 18 और 19 रन के स्कोर किए थे। वह यह कारनामा करने वाले पहले प्रोटियाज कप्तान बने थे।

#4

लेन हटन - 677

इस सूची में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान लेन हटन चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 1954 में वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई 5 मैचों की सीरीज में कुल 677 रन अपने नाम किए थे। उस दौरान उन्होंने किंग्सटन में 24 और 56 रन, ब्रिजटाउन टेस्ट में 72 और 77, जॉर्जटाउन टेस्ट की एक पारी में 169 रन, पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 44 और 32 और किंग्सटन टेस्ट की पहली पारी में 205 रन के स्कोर किए थे।