LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इन कप्तानों ने एक सीरीज में लगाए हैं सर्वाधिक शतक
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इन कप्तानों ने एक सीरीज में लगाए हैं सर्वाधिक शतक

Jul 27, 2025
07:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। यह उनकी कप्तानी करते हुए पहली ही सीरीज थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर इसका कोई दबाव नजर नहीं आया। वह एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची का हिस्सा बन गए। इस बीच एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 4 शतक लगाने वाले कप्तानों के बारे में जानते हैं।

#1 

डॉन ब्रैडमैन (4 शतक बनाम भारत, 1947-48)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की 6 पारियों में 178.75 की अविश्वसनीय औसत के साथ 715 रन बनाए थे। उन्होंने 201 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक लगाए थे। दिलचस्प रूप से यह ब्रैडमैन की भारत के खिलाफ इकलौती सीरीज थी, जिसमें उन्होंने खूब रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था।

#2 

सुनील गावस्कर (4 शतक बनाम वेस्टइंडीज, 1978-79)

वेस्टइंडीज की टीम 1978-79 में भारत के दौरे पर आई थी और मेजबान कप्तान सुनील गावस्कर ने उस घरेलू सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 टेस्ट की 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला था। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 205 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी। वह 1 पारी में शून्य पर भी आउट हुए थे।

#3 

शुभमन गिल (4* शतक बनाम इंग्लैंड, 2025)

गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 700 से अधिक रन बनाए हैं। कप्तानी करते हुए उनकी बल्लेबाजी और बेहतर नजर आई है। यही कारण है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर निरंतर रन बनाने में सफलता हासिल की है। लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़कर उन्होंने हेडिंग्ले, एजबेस्टन और मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़े। दिलचस्प रूप से उन्होंने एजबेस्टन में 269 और 161 रन की पारियां खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

जानकारी

इस सूची में शामिल हुए ब्रैडमैन

गिल अब कप्तानी में डेब्यू करते हुए किसी सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ब्रैडमैन (810 रन बनाम इंग्लैंड, 1936-37) और ग्रेग चैपल (702 बनाम वेस्टइंडीज, 1975-76) ऐसा कर चुके हैं।