
टेस्ट क्रिकेट: ये हैं भारत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम लगभग डेढ़ महीने बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है।
चेन्नई में भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में नजर आएगी।
भारत ने 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई हैं। ऐसे में विदेशी गेंदबाजों को भारत में विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।
आइए भारत की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जेम्स एंडरसन (44 विकेट)
जेम्स एंडरसन भारत में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने भारत में 17 मैचों की 29 पारियों में 30.27 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/40 रहा है, जो उन्होंने 2006 में मुंबई में तीसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान हासिल किया था।
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 704 विकेट लिए। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।
#2
कोर्टनी वॉल्श (43 विकेट)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने भारत में 43 टेस्ट विकेट लिए थे।
उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 18.55 की उम्दा औसत से ये सफलताएं हासिल की थी। इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट लिए थे।
भारत में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/79 रहा है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 132 मैचों में 24.44 की औसत के साथ 519 विकेट चटकाए थे।
#3
वेस हॉल (38 विकेट)
वेस्टइंडीज के वेस हॉल ने भारत में 8 टेस्ट मैच खेले और 16 पारियों में 20.94 की औसत से 38 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 1958 में कानपुर में दूसरे टेस्ट के दौरान आया था।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने पहली पारी में 50 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उन्होंने उस मैच में कुल 11 विकेट चटकाये थे।
#4
जॉन लीवर (37 विकेट)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जॉन लीवर ने भारत की धरती पर 8 मैचों की 14 पारियों में 19.75 की औसत से 37 विकेट लिए थे।
इस बीच लीवर ने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
उन्होंने 1976 में दिल्ली में पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान 7/46 के आंकड़े दर्ज किए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 21 मैच खेले, जिसमें 26.72 की औसत से 73 विकेट लिए थे।