LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इन द्विपक्षीय सीरीज में बने हैं सबसे ज्यादा रन 
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बने 7,000+ रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इन द्विपक्षीय सीरीज में बने हैं सबसे ज्यादा रन 

Aug 05, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने ओवल टेस्ट में मेजबान टीम को 6 रन से हराते हुए सीरीज में बराबरी हासिल की। इस सीरीज में दोनों टीमों की ओर से खूब रन बने। इस बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन वाली द्विपक्षीय सीरीज के बारे में जानते हैं।

#1 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (7,221 रन, 1993)

किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड 1993 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई एशेज सीरीज का है, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4-1 से जीता था। इंग्लैंड में खेली गई 6 मैचों की इस सीरीज में 7,221 रन बने थे। ग्राहम गूच, माइक एथरटन और मार्क वॉ ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ रन बनाए थे। इन सभी खिलाड़ियों ने 6-6 स्कोर 50+ रन के किये थे।

#2 

भारत बनाम इंग्लैंड (7,187 रन, 2025)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 एकमात्र अन्य द्विपक्षीय सीरीज है जिसमें कम से कम 7,000 रन बने। इस सीरीज में कुल 7,187 रन बने, जो किसी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक हैं। इस सीरीज में प्रति विकेट औसत 41.30 रहा। अकेले भारतीय टीम ने 3,807 रनों का योगदान दिया। बता दें कि इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं।

जानकारी

3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 500+ रन 

इस सीरीज में शुभमन गिल (754), केएल राहुल (532) और रविंद्र जडेजा (516) ने बल्लेबाजी में कमाल किया। यह पहला ऐसा मौका है, जब 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 500+ रन बनाए हैं।

#4 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (6,826 रन, 1928-29)

इस सूची में तीसरे स्थान पर भी एशेज सीरीज है। 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उस प्रतिष्ठित सीरीज में 6,826 रन बने थे। उस सीरीज में 38.56 की औसत से प्रति विकेट रन बने थे। उस द्विपक्षीय सीरीज में 10 बल्लेबाजों ने 350 रन के आंकड़े को पार किया था। बता दें कि मेहमान टीम ने पहले 4 मैच जीते थे और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीतकर सीरीज समाप्त की थी।