टेस्ट क्रिकेट में कब-कब गेंदबाजों के पारी में 9 विकेट लेने के बावजूद उनकी टीम हारी?
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास दिलचस्प रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 2021 में भारत के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। उस अविश्ववसनीय प्रदर्शन के बावजूद कीवी टीम को उस मैच में हार मिली थी। अब तक कुछ ऐसे मौके भी आए हैं, जब गेंदबाज ने एक पारी में 9 विकेट लिए हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम को शिकस्त मिली है। आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं।
कपिल देव (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1983)
साल 1983 वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में भारत के कपिल देव की जोरदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। कैरेबियाई टीम की पहली पारी के दौरान सिर्फ 1 विकेट लेने वाले भारतीय कप्तान ने दूसरी पारी के दौरान 9 विकेट चटकाए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद उस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 138 रन से हराया था। मेजबान टीम जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी।
जैक नोरिगा (वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1971)
साल 1971 में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नोरिगा ने भारत की पहली पारी के दौरान 45 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद भारत ने वेस्टइंडीज के 214 रन के जवाब में 352 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मेहमान टीम ने हासिल किया।
सुभाष गुप्ते (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1958)
साल 1958 के कानपुर टेस्ट में लेग ब्रेक गेंदबाज सुभाष गुप्ते ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 102 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे। कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे। ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 203 रन से जीत हासिल की थी। मेहमान टीम से दूसरी पारी में गैरी सोबर्स ने 198 रन की पारी खेलकर मैच में अंतर पैदा किया था।
केशव महाराज (श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018)
दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर केशव महाराज ने 2018 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। इस स्पिनर ने कोलंबो में श्रीलंका की पहली पारी में 129 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी पारी में उन्होंने 3 सफलताएं हासिल की थी। उनके उम्दा प्रदर्शन के बावजूद प्रोटियाज टीम को उस मैच में 199 रन से हार मिली थी।