टेस्ट क्रिकेट: एक ही दिन में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी 2 हैट्रिक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली हैट्रिक 1879 में देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फ्रेडरिक स्पोफोर्थ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में यह ऐतिहासिक कारनामा किया था। अब तक टेस्ट में 46 हैट्रिक ली जा चुकी हैं। इसमें से कुछ चुनिंदा ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2 हैट्रिक ली हैं। दिलचस्प रूप से सिर्फ एक गेंदबाज ने एक दिन में 2 बार हैट्रिक ली हैं। आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं।
1912 के मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ था ये कारनामा
ऑस्ट्रलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 1912 में खेला गया टेस्ट दिलचस्प वजह से ऐतिहासिक बना था। दरअसल, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौता ऐसा मैच है, जब किसी गेंदबाज ने एक दिन के भीतर ही 2 हैट्रिक ली हैं। इस मैच के 112 सालों के बाद भी अब तक ऐसा कारनामा दोबारा नहीं हुआ है। मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाए थे।
जिमी मैथ्यूज ने पहली पारी में इस तरह से ली थी हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 265 रन पर सिमट गई थी। प्रोटियाज टीम की पारी को समेटने में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जिमी मैथ्यूज की अहम भूमिका रही रही थी। उन्होंने विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज रोलैंड ब्यूमोंट, सिड पेग्लर, और टॉमी वार्ड को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था। मैथ्यूज ने 12 ओवर में 16 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी।
एक दिन में 2 हैट्रिक वाले पहले गेंदबाज बने थे मैथ्यूज
टेस्ट के दूसरे दिन (28 मई) के ही दौरान मैथ्यूज ने फिर से हैट्रिक ली थी। उन्होंने फॉलऑन खेलने पर मजबूर दक्षिण अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में हर्बी टेलर, रेगी श्वार्ट्ज और वार्ड को लगातार 3 गेंदों पर अपना शिकार बनाया था। उन्होंने 8 ओवर में 38 रन दिए थे और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 95 पर ढेर हुई थी। सिर्फ 2 दिनों के ही भीतर ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को पारी और 88 रन से जीता था।
टॉमी वार्ड ने बनाया था ये अनचाहा रिकॉर्ड
उस मैच में दक्षिण अफ्रीका के टॉमी वार्ड ने अपना डेब्यू किया और दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में वह अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट (एक ही दिन में) होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
ऐसा रहा था मैथ्यूज का टेस्ट करियर
मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 8 मैच खेले थे, जिसमें 26.18 की औसत के साथ कुल 16 विकेट लिए थे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 153 रन बनाए थे। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 67 मैचों में 177 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 2,149 रन बनाए थे।