मिचेल स्टार्क के लिए टेस्ट क्रिकेट है सर्वोच्च प्राथमिकता, IPL से दूरी का कारण भी बताया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन के लिए गत 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। इसके साथ वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सबके बीच स्टार्क ने कहा है कि उनके लिए आज भी टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने IPL से 8 साल दूरी बनाने का कारण भी बताया है।
स्टार्क ने क्या दिया बयान?
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले स्टार्क ने कहा, "मेरे लिए लाल गेंद (टेस्ट क्रिकेट) सबसे ऊपर है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरा शरीर मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले बता देगा।" उन्होंने कहा, "मैने राष्ट्रीय कर्तव्यों को प्राथमिकता देने के लिए IPL के आकर्षक प्रस्तावों को ठुकरा दिया था और इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। IPL से दूरी बनाने से मुझे अपना खेल सुधारने में भी काफी मदद मिली है।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दी प्राथमिकता- स्टार्क
स्टार्क ने कहा, "IPL के पिछले 8 सीजन छोड़ने से मुझे जो ब्रेक मिला, उससे खुद को तरोताजा करने का पर्याप्त समय मिला और मैं आगे के अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे जोश के साथ खेल सका। मुझे लगता है कि इससे निश्चित रूप से मेरे टेस्ट क्रिकेट को बड़ी मदद मिली है।" उन्होंने आगे कहा, "IPL में मुझे हमेशा अच्छी रकम का प्रस्ताव मिला है, लेकिन मैने हमेशा राष्ट्रीय कर्तव्यों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ही प्राथमिकता दी है।"
स्टार्क ने IPL के 2014 और 2015 सीजन में लिया था हिस्सा
स्टार्क ने पहली बार IPL में अपनी उपस्थिति 2014 सीजन में दर्ज कराई थी। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा था। वह 2015 में भी भी RCB के लिए खेले, लेकिन उसके बाद राष्ट्रीय कर्तव्यों के चलते उन्होंने नाम वापस ले लिया था।
कैसा रहा है स्टार्क का IPL करियर?
स्टार्क ने अब तक IPL में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 20.38 की उम्दा और और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है। यह खिलाड़ी आखिरी बार RCB के लिए खेला था। साल 2015 के सीजन में भी उन्होंने 13 मुकाबले खेले थे और 14.55 की शानदार औसत के साथ 20 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा था।