LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत 
ओवल टेस्ट में 6 रन से जीता भारत (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत 

Aug 05, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से हराया। इस रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। इस सीरीज में ओवल से पहले भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज की थी। इस बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की सबसे कम अंतर की जीत के बारे में जानते हैं।

#1 

भारत बनाम इंग्लैंड (6 रन, 2025)

ओवल टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्धशतकों की बदौलत 247 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक की बदौलत 396 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से रूट (105) और ब्रूक (111) ने शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम 367 रन पर सिमट गई।

#2 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (13 रन, 2004)

भारतीय टीम ने 2004 में वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 रन से टेस्ट मैच जीता था। जीत के लिए मिले 107 रन के छोटे से लक्ष्य को कंगारू टीम हासिल करने में नाकाम रही थी और भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई थी। हरभजन सिंह ने मैच की आखिरी पारी के दौरान 29 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।

#3 

भारत बनाम इंग्लैंड (28 रन, 1972)

भारत ने 1972 में कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड को 28 रन हराया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 192 रन की दरकार थी और मैच की आखिरी पारी में मेहमान टीम 163 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की दूसरी और मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड से टोनी ग्रेग ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि बिशन सिंह बेदी ने 5 विकेट हॉल लिया था।

#4 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (31 रन, 2018)

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 में एडिलेड टेस्ट में 31 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 250 और 307 के स्कोर किए थे। वहीं, मेजबान टीम ने 235 और 291 रन बनाए थे। उस मुकाबले में भारत की जीत के नायक चेतेश्वर पुजारा रहे थे, जिन्होंने पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे।