Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम को इन मैचों में 25 रन से कम अंतर से मिली हार 
लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हारी भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम को इन मैचों में 25 रन से कम अंतर से मिली हार 

Jul 16, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार मिली। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 170 रन पर सिमट गई। भारत ने लॉर्ड्स में एक और जीत हासिल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इस बीच भारतीय टीम की करीबी हारों (रन के लिहाज से) के बारे में जानते हैं।

#1 

12 रन बनाम पाकिस्तान, 1999 

पाकिस्तान ने 1999 के चेन्नई टेस्ट में भारत को हराया था। 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम यह ऐतिहासिक टेस्ट सिर्फ 12 रनों से हारी थी। मैच की आखिरी पारी में भारतीय टीम 258 रनों पर सिमट गई थी। एक समय 82 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारत से सचिन तेंदुलकर (136) और नयन मोंगिया (52) ने संघर्ष किया। आखिर में सकलैन मुश्ताक ने 5 विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

#2 

16 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977 

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977 में हुए ब्रिसबेन टेस्ट में 16 रन से हार मिली थी। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 341 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 324 रन ही बना सकी थी। मेहमान टीम से दूसरी पारी में सुनील गावस्कर ने शतक (113) और सैयद किरमानी ने अर्धशतक (55) लगाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से जेफ थॉमसन और वेन क्लार्क ने 4-4 विकेट लिए थे।

#3 

16 रन बनाम पाकिस्तान, 1987 

1987 में बेंगलुरु टेस्ट में पाकिस्तान ने भारत को 16 रन से हराया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 204 रन ही बना सकी थी। भारतीय दिग्गज गावस्कर ने अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में 96 रन बनाते हुए संघर्ष किया था, लेकिन इकबाल कासिम और तौसीफ अहमद ने 4-4 विकेट लेकर जीत दिलाई थी।

#4 

22 रन बनाम इंग्लैंड, 2025 

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जो रूट के शतक (104) की बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना सकी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने निरंतर विकेट खोए। मुश्किल घड़ी में जडेजा (61*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

#5 

25 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2024 

भारतीय टीम को 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 25 रन से हार मिली थी। वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में मेजबान टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में सिर्फ 121 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड की उस जीत में एजाज पटेल की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट (5/103 और 6/57) लिए थे।