टेस्ट क्रिकेट: एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व स्तरीय क्रिकेटरों को तैयार करने का शानदार इतिहास रहा है, जिसमें कुछ दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं।
उनमें से एक जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है।
खास तौर पर टेस्ट प्रारूप में वह बेहद घातक रहे और इस साल उन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाए।
इस बीच हम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
कपिल देव (75 विकेट, 1983)
कपिल देव ने 1983 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
उन्होंने सिर्फ 25 पारियों में 23.18 की उम्दा औसत के साथ 75 टेस्ट विकेट लिए थे। वह 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे।
पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ आया, जहां उन्होंने सिर्फ 83 रन देकर 9 विकेट लिए थे।
#2
कपिल देव (74 विकेट, 1979)
कपिल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 1978 में किया और अगले ही साल अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया था।
उन्होंने 1979 में सिर्फ 29 पारियों में 22.95 की औसत के साथ 74 टेस्ट विकेट लिए थे। उस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
1979 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 63 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
#3
अनिल कुंबले (74 विकेट, 2004)
भारत के सबसे महान स्पिनर माने जाने वाले अनिल कुंबले ने 2004 में मात्र 23 पारियों में 74 टेस्ट विकेट लिए थे।
उन्होंने साल का अंत 24.83 के प्रभावशाली औसत के साथ किया था। तब उनका सबसे यादगार प्रदर्शन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 141 रन देकर 8 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2004 में 6 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अपने टेस्ट करियर में कुंबले ने 619 विकेट लिए थे।
#4
रविचंद्रन अश्विन (72 विकेट, 2016)
भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने 2016 में सिर्फ 23 पारियों में 23.9 की औसत के साथ 72 टेस्ट विकेट लिए थे।
उस दौरान उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
2016 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंदौर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 59 रन देकर 7 विकेट लिए और भारत को शानदार जीत दिलाई थी।
#5
जसप्रीत बुमराह (71 विकेट, 2024)
बुमराह ने 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ सर्वाधिक 71 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतिष्ठित सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए हैं। वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं।