Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारत के इन मैचों में बने हैं 1,000+ रन 
भारत ने 1936 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला था अपना पहला टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारत के इन मैचों में बने हैं 1,000+ रन 

Jul 20, 2025
03:23 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड में क्रिकेट का पुराना इतिहास रहा है। यहां मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुछ बेहद यादगार मैच खेले गए हैं। साल 1884 में यहां पर पहला टेस्ट खेला गया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर अपना पहला मैच 1936 में खेला गया था। टेस्ट इतिहास में इस मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच हुए उन मैचों के बारे में जानते हैं, जिनमें 1,000 से अधिक रन बने हैं।

#1 

1,614 रन, 1990 

1990 में भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ हुए टेस्ट में 1,614 रन बने थे। ग्राहम गूच (116), माइक एथरटन (131) और रॉबिन स्मिथ (121*) की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 519/10 का स्कोर बनाया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक (179) की बदौलत भारत ने 432 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 320/4 पर घोषित की थी। आखिर में भारत ने सचिन तेंदुलकर के नाबाद 119 रनों की बदौलत 343/6 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।

जानकारी

सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था अपना पहला टेस्ट शतक 

यह युवा तेंदुलकर के टेस्ट करियर का पहला शतक था। दिलचस्प रूप से अपने टेस्ट करियर का अंत सर्वाधिक 51 शतक लगाकर किया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कुल 7 शतक लगाए थे।

#2 

1339 रन, 1959  

इंग्लैंड ने 1959 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट जीता था, जिसमें कुल 1,339 रन बने थे। ज्योफ पुलर (131) और माइक स्मिथ (100) की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 490/10 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय पारी 208 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 265/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत के सामने 548 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आखिर में भारतीय पारी 376 रन पर ढेर हो गई थी।

#3 

1,164 रन, 1936 

1936 में मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 1,164 रन बने थे। मुकाबले में भारतीय पारी में 203 रन बने थे। सैयद वजीर अली (42) मेहमान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे। जवाब में मेजबान टीम ने 571/8 पर पारी घोषित की, जिसमें वैली हैमंड ने 167 रन बनाए थे। इसके बाद विजय मर्चेंट (114) और सैयद मुश्ताक अली (112) के शतकों की बदौलत मेहमान टीम ने मैच ड्रॉ करा दिया था।