Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में रही है फिसड्डी, हैरान कर देंगे आंकड़े
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में फिसड्डी रही है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में रही है फिसड्डी, हैरान कर देंगे आंकड़े

Jul 15, 2025
03:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद टेस्ट में भारतीय टीम की लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता पर सवाल खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से 24 बार 150 से अधिक रन का लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही है। आइए आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

12 साल में केवल 2 बार हासिल किया 150+ रन का लक्ष्य

भारतीय टीम की लक्ष्य का पीछा करने में बेहद खराब स्थिति रही है। टीम ने 2013 के बाद से टेस्ट में 26 बार 150+ रनों के लक्ष्य का पीछा किया है, लेकिन वह 2 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है। इसी तरह 17 बार उसे हार झेलनी पड़ी है और 7 बार ड्रॉ कराने में सफल रही है। ऐसे में भारतीय टीम इस मामले में टेस्ट प्रारूप की शीर्ष 8 टीमों में सबसे निचले पायदान पर रही है।

जानकारी

भारत ने इन मैचों में दर्ज की थी जीत

भारतीय टीम ने पिछले 12 साल में साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 329 रन और साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 192 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी।

परिणाम

इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट (104) के शतक की मदद से पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल (100) के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना सकी। मेजबान टीम ने अपने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने निरंतर विकेट खोए। संकट की घड़ी में जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।