LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स के शतक से मैनचेस्टर में बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

Jul 26, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए। उसने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। आइए टीम स्कोर के आंकड़े जानते हैं।

रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पछाड़ दिया है, जिसने जुलाई 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 656/8 का स्कोर बनाया था। यह इस मैदान पर चौथा 600+ स्कोर है। इंग्लैंड के नाम इस मैदान पर तीसरा और चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उसने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 627/9 और 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 611 रन का स्कोर खड़ा किया था।

उपलब्धि

टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

यह टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2011 में एजबेस्टन में 710/7 विकेट था। उस मैच में कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 294 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (84), बेन डकेट (94), जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) की पारियों की बदौलत यह विशाल स्कोर खड़ा करते हुए अपनी स्थिति मजबूत की है।