
टेस्ट क्रिकेट: इन भारतीय बल्लेबाजों के दोनों पारियों में शतक के बावजूद टीम को मिली हार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली। हेडिंग्ले में हुए मैच में भारत की ओर से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाए। हालांकि, उनके शतक भी भारत की हार को नहीं टाल सके। इस बीच उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए और फिर भी टीम को हार मिली है।
#1
विजय हजारे (116 और 145, एडिलेड, 1948)
विदेशी धरती पर टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा सबसे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे ने किया था। उन्होंने 1948 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। उन्होंने पहली पारी में 303 गेंदों पर 116 रन और दूसरी पारी में 372 गेंदों में 145 रन बनाए थे। हालांकि, उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद भी भारत को पारी और 16 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
#2
सुनील गावस्कर (111 और 137, कराची, 1978)
इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1978 में पाकिस्तान दौरे पर दोनों पारियों में शतक लगाए थे। 1978 में कराची टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली पारी में 111 रन बनाए और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे। हालांकि, उनके इस प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
#3
विराट कोहली (115 और 141, एडिलेड, 2014)
विराट कोहली 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तानी की थी। अपनी कप्तानी के डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पहली पारी में उन्होंने 115 रन बनाए थे। इसके बाद जीत के लिए मिले 364 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। उनके इस शतक के बावजूद भारतीय पारी अपनी दूसरी पारी में 315 रन पर सिमट गई थी।
#4
ऋषभ पंत (134 और 118, हेडिंग्ले, 2025)
पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की अपनी पहली पारी में 178 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 140 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि, इंग्लिश टीम ने बेन डकेट के शतक (149) की बदौलत जीत हासिल की थी।