
टेस्ट क्रिकेट: भारत में नहीं चल रहा बेन डकेट का बल्ला, न्यूनतम औसत से बनाए रन
क्या है खबर?
अमूमन विदेशी बल्लेबाजों के लिए भारतीय सरजमीं पर रन बनाना टेढ़ी खीर साबित होता रहा है।
अब इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का भी नाम जुड़ गया है। वह भारतीय जमीं पर एक अदद अर्धशतक को भी तरस गए हैं।
यही कारण है कि उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की एक देश में सबसे कम औसत भारत में रही है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
प्रदर्शन
पहले 2 टेस्ट में कैसा रहा डकेट का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट में डकेट अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं।
उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे।
इसी तरह विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 21 और दूसरी में 28 रन बनाने में सफल रहे थे। वह क्रीज पर टिकने के बाद अपना विकेट फेंक रहे हैं।
प्रदर्शन
भारत के खिलाफ कैसा रहा है डकेट का प्रदर्शन?
डकेट ने भारत के खिलाफ अब तक 4 टेस्ट खेले हैं और चारों ही भारतीय धरती पर रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इन टेस्ट की 7 पारियों में 21.28 की मामूली औसत से 149 रन बनाए हैं। इस दौरान वह कोई अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए हैं।
भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में ही आया था। ऐसे में वह भारतीय जमीं पर रन बनाने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी
एक देश में डकेट की सबसे कम टेस्ट औसत
डकेट की भारत में टेस्ट औसत 21.28 की है जो 2 से अधिक मैच खेले जाने वाले देशों में सबसे कम है। उनकी दूसरी सबसे कम औसत न्यूजीलैंड में रही है, जहां वह 4 पारियों में 37.75 की औसत से 151 रन बना पाए हैं।
करियर
कैसा रहा है डकेट का टेस्ट करियर?
डकेट ने साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह ऊपरी क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 17 टेस्ट की 32 पारियों में 41.73 की औसत से 1,252 रन बनाए हैं।
वह इस प्रारूप में अब तक 2 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
घरेलू मैदान पर उनकी औसत 50.30 की रही है, जबकि विदेशों में यह 37.45 ही है।
उपलब्धि
डकेट ने लॉर्ड्स में जड़े थे सबसे तेज 150 रन
डकेट ने पिछले साल लॉर्ड्स में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 106 गेंदों पर शतक पूरा किया और करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 (178) बनाया था।
उन्होंने 150 गेंदों में 150 रन बनाए थे। यह लॉर्ड्स में सबसे तेज 150 रन की पारी थी। उन्होंने 1930 में डॉन ब्रैडमैन द्वारा बनाया गया 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
हालांकि, वह पिछली 9 पारियों (2, 23, 1, 41, 42, 35, 47, 21 और 28) से अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं।