
टेस्ट क्रिकेट: 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 250+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने का दबाव नहीं होता। ऐसे में ज्यादातर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने के लिए टिककर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हुए हैं, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में भी तेजी से रन बटोरते हुए दोहरे और तिहरे शतक लगाए हैं। इस बीच 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 250+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
वियान मुल्डर (367* रन बनाम जिम्बाब्वे, 2025)
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने अपनी पहली पारी में 334 गेंदों का सामना करते हुए 109.88 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 367 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए। मुल्डर अब दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 297 गेंदों में यह कीर्तिमान हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच पारी और 236 रन से जीता।
#2
वीरेंद्र सहवाग (309 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2008 में तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने चेन्नई में हुए मैच में अपनी पहली पारी में 304 गेंदों में 104.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे। उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के लगाए थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने अपने इकलौते पारी में 540 रन बनाए थे। हालांकि, वो मैच ड्रॉ रहा था।
#3
बेन स्टोक्स (258 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016)
इंग्लैंड के मौजूदा बेन स्टोक्स ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केपटाउन में जोरदार पारी खेली थी। उन्होंने 198 गेंदों का सामना करते हुए 130.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 258 रन बनाए थे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 30 चौके और 11 छक्के लगाए थे। उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 629/6 पर घोषित की थी। आखिर में वो मैच ड्रॉ रहा था।
#4
वीरेंद्र सहवाग (293 रन बनाम श्रीलंका, 2009 और 254 रन बनाम पाकिस्तान, 2006)
सहवाग ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2009 में श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अंदाज में दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने लाहौर में हुए मैच में अपनी पहली पारी में 247 गेंदों में 254 रन बनाए थे, जिसमें 47 चौके और 1 छक्का शामिल था। ये टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। 2009 में श्रीलंका के विरुद्ध ब्रेबोर्न टेस्ट में 254 गेंदों में 115.35 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए थे। भारत ने वो मैच जीता था।