LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: SENA देशों में जीत में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज
सिराज ने ओवल टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: SENA देशों में जीत में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज

Aug 05, 2025
04:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से शिकस्त दी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। भारत की इस रोमांचक जीत के नायक मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए। इस बीच SENA देशों में जीत में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

जसप्रीत बुमराह (5)

जसप्रीत बुमराह SENA देशों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 34 टेस्ट इन देशों में खेले हैं, जिसमें 21.46 की औसत के साथ कुल 159 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इनमें से बुमराह के SENA देशों में 5 बार, 5 विकेट हॉल जीत में आए हैं। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए और दोनों में टीम हारी थी।

#2 

वसीम अकरम (5)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के SENA देशों में 5 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में आए थे। इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने इन देशों में कुल 32 टेस्ट खेले थे, जिसमें 24.11 की औसत के साथ 146 विकेट लिए थे। वह इन देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। उन्होंने SENA देशों में कुल 11 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की थी।

#3 

मोहम्मद सिराज (4)

सिराज के SENA देशों में 4 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में आए हैं। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2022 में एजबेस्टन टेस्ट और ओवल टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की थी। SENA देशों में सिराज ने 23 मैचों में 31.04 की औसत के साथ 91 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 1-1 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने कभी भी न्यूजीलैंड में टेस्ट नहीं खेला है।

#4 

इन एशियाई तेज गेंदबाजों ने लिए 3-3 पारियों में 5 विकेट हॉल 

पाकिस्तान के वकार यूनिस, शोएब अख्तर और इमरान खान भी इस सूची का हिस्सा हैं। इन तीनों गेंदबाजों के SENA देशों में 3 पारियों में 5 विकेट हॉल जीत में आए थे। वकार ने इन देशों में 29.15 की औसत के साथ 113 विकेट लिए थे। अख्तर ने इन देशों में 30.12 की औसत के साथ 12 टेस्ट में 39 विकेट चटकाए थे। वहीं, इमरान ने SENA देशों में 26.55 की औसत से 109 विकेट लिए थे।