टेस्ट क्रिकेट: इन पारियों में भारतीय टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी।
उस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ही सिमट गई थी, जिसमें 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
अब तक 3 टेस्ट पारियों में भारतीय टीम के 10 या 11 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं।
#1
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1996
भारत को 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में 328 रन से शिकस्त मिली थी। मैच में प्रोटियाज टीम के 235 रन के जवाब में भारतीय टीम 100 रन पर सिमट गई थी।
फिर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 259 रन बनाए और जीत के लिए मिले 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 66 रन पर ढेर हुई थी।
राहुल द्रविड़ (24) को छोड़कर 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे।
#2
भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1997
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 1997 में ब्रिजटाउन टेस्ट में भारत को 38 रन से हार मिली थी।
मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में 81 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
उस पारी में वीवीएस लक्ष्मण (19) को छोड़कर अन्य 10 भारतीय बल्लेबाज इकाई के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे।
भारत की पारी को समेटने में वेस्टइंडीज के इयान बिशप की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 4 विकेट लिए थे।
#3
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 2020 में एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त मिली थी।
अपनी पहली पारी में 244 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 पर सिमट गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम टीम स्कोर है।
मुकाबले में भारत का एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। भारत से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए थे और तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे।
दिलचस्प जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के 11 बल्लेबाज भी नहीं छू सके हैं दहाई का आंकड़ा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 1924 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में सिर्फ 30 रन पर सिमट गई थी।
उस पारी में प्रोटियाज टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हर्बी टेलर ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम से आर्थर गिलिगन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड ने पारी और 18 रन से मैच में जीत दर्ज की थी।