
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बिना टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं- वकार यूनिस
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल एक बड़ा बदलाव किया था और ICC टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कराई थी।
इस चैंपियनशिप में टीमें तीन होम और तीन अवे टेस्ट सीरीज़ खेलेंगी और टॉप-2 टीमें जून 2021 में इंग्लैंड में इसका फाइनल खेलेंगी।
हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के बिना टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है।
आइए जानते हैं वकार ने क्या-क्या कहा।
बयान
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बिना टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं- वकार
वकार ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक नहीं हैं और खास तौर से दोनों देशों में राजनैतिक तनाव है, लेकिन ICC को इस चैंपियनशिप के दौरान और अच्छा काम करने की जरूरत थी।
उन्होंने आगे कहा, "ICC को जरूर इस मसले पर हस्तक्षेप करना चाहिए था और कुछ करना चाहिए था क्योंकि मेरे लिए भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैचों के बिना टेस्ट चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है।"
टेस्ट सीरीज़
2007 के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं हुई है टेस्ट सीरीज़
भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली जा सकी है तो वहीं 2008 मुंबई हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
पिछले एक दशक में भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप और ICC के इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आई हैं।
राजनैतिक तनावों के कारण ही भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप की होस्टिंग नहीं कर रहे हैं।
भारतीय तेज गेंदबाजी
वकार ने की तेज गेंदबाजी को लेकर भारत की प्रशंसा
पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट और 262 वनडे खेलने वाले वकार ने कहा कि भारत अपनी तेज गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहा है और अब उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "पहले ऐसा नहीं था, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। बुमराह, शमी और इशांत ने उन्हें टॉप पर पहुंचाया है। इन्हीं गेंदबाजों की बदौलत वे टेस्ट और अन्य फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
ICC टेस्ट चैंपियनशिप
क्या है ICC टेस्ट चैंपियनशिप?
ICC ने पिछले साल खेले गए एशेज सीरीज़ के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कराई थी।
इस सीरीज़ में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं जो तीन होम और तीन अवे सीरीज़ खेलेंगी।
टीमें किसके खिलाफ सीरीज़ खेलना चाह रही हैं यह उनका फैसला होगा और इसमें ICC का कोई रोल नहीं होगा।
एक सीरीज़ के लिए अधिकतम 120 अंक निर्धारित किए गए हैं। सीरीज़ में मैचों की संख्या पर प्रति मैच मिलने वाले अंक निर्धारित होंगे।
जानकारी
टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर है भारतीय टीम
भारतीय टीम नौ मैचों में 360 अंकों के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर है। पाकिस्तान ने पांच टेस्ट में 140 अंक हासिल किए हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने नौ में से सात मुकाबले जीते हैं।