Page Loader
क्या आप जानते हैं? इन बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच में पांचों दिन की है बल्लेबाजी

क्या आप जानते हैं? इन बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच में पांचों दिन की है बल्लेबाजी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 21, 2020
09:30 am

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट धैर्य का खेल होता है और इसमें बल्लेबाज के पास सेट होकर खेलने के लिए असीमित समय होता है। बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच लगातार संघर्ष होता है और दोनों ही एक-दूसरे के धैर्य की परीक्षा लेते हैं। हालांकि, बेहद कम ही देखा गया है कि कोई बल्लेबाज मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करे। आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले सभी बल्लेबाजों पर।

1&2

पांच दिनों तक बल्लेबाजी करने वाले पहले दो बल्लेेबाज

एमएल जयसिम्हा: पूर्व भारतीय बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा टेस्ट क्रिकेट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच दिन बल्लेबाजी की थी और पांचवें दिन अंत में आउट हुए थे। ज्योफ्री ब्वॉयकाट: 1977 में तीन साल बाद इंग्लिश टीम में वापसी कर रहे ज्योफ्री ब्वॉयकाट ने एशेज में पहली पारी में शतक लगाया। पहली पारी में तीसरे दिन आउट होने के बाद चौथे दिन से उन्होंने दूसरी पारी शुरु कर दी।

3&4

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धैर्य दिखाने वाले बल्लेबाज

किम ह्यूज: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किम ह्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो दिन तक बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शतक लगाया। तीसरे दिन आउट होने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन शुरु की और पांचवें दिन तक खेलते रहे। एलन लैंब: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलन लैंब 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में तीसरे दिन आउट हुए थे। पहली पारी में 23 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया था।

5&6

इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय और पहले विंडीज बल्लेबाज

रवि शास्त्री: 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट में शास्त्री ने पहली पारी में पहले चार दिनों तक बल्लेबाजी की और शतक लगाया। दूसरी पारी में एक बार फिर वह पांचवें दिन मैदान में उतरे और सात रन बनाकर नाबाद रहे। एड्रियन ग्रिफिथ: वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज ग्रिफिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में पहली पारी में शतकीय पारी खेली। वह तीसरे ही दिन दूूसरी पारी खेलने आए और फिर पांचवेें दिन आउट हुए।

7&8

वर्षा बाधित मुकाबलों में जमे रहे फ्लिंटॉफ और पीटरसन

एंड्रयू फ्लिंटॉफ: 2006 में भारत के खिलाफ वर्षा बाधित मुकाबले में फ्लिंटॉफ ने पहले तीन दिन बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद वह चौथे और पांचवें दिन भी बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक लगाया। अल्वीरो पीटरसन: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पीटरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन नाबाद 44 रन बनाए। मैच में बारिश का खलल पड़ा और वह तीसरे दिन 156 रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन वह फिर से बल्लेबाजी करने आए।

9&10

पुजारा और बर्न्स भी हैं इस लिस्ट में शामिल

चेेतेश्वर पुजारा: 2017 में भारत दौरे पर आई श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेला गया मुकाबला बारिश के कारण कई बार बाधित हुआ। पहले तीन दिन में पुजारा ने अर्धशतक बनाया और फिर चौथे और पांचवें दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। रोरी बर्न्स: इंग्लिश ओपनर बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2019 के पहले तीन दिन की बल्लेबाजी में शतक लगाया। चौथे दिन उन्हें फिर क्रीज पर आना पड़ा और पांचवें दिन में वह 11 रन बनाकर आउट हुए।