
तेम्बा बावुमा बने दक्षिण अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान, CSA ने की घोषणा
क्या है खबर?
तेम्बा बावुमा को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वे अनुभवी डीन एल्गर की जगह लेंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को बावुमा के कप्तान बनाए जाने की घोषणा की।
बावुमा पहले से ही दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं। टी-20 विश्व कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी।
आइए बावुमा के करियर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
CSA ने बावुमा को लेकर क्या कहा?
बावुमा के नाम की घोषणा करते हुए CSA के क्रिकेट निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा, "हमें विश्वास है कि वह (बावुमा) हमारी सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और इसी अवधि के दौरान अपने पूर्ववर्ती एल्गर द्वारा किए गए कुछ उत्कृष्ट कार्यों के बाद टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं पिछले दो वर्षों में भूमिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए एल्गर को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं।"
रिपोर्ट
जेपी डुमिनी का बल्लेबाजी कोच बनाना तय
दक्षिण अफ्रीका के कोचिंग सेट-अप में भी बड़े बदलाव की संभावना नजर आ रही है।
जेपी डुमिनी के बल्लेबाजी कोच के रूप में जल्द ही कार्यभार संभालने की चर्चा है। वह जस्टिन सैमन्स की जगह लेंगे, जो पूर्व कोच बाउचर के सहायक की भूमिका में थे।
डुमिनी वर्तमान में पार्ल रॉक्स के मुख्य कोच हैं, जो चार दिवसीय प्रतियोगिता के डिवीजन-1 में पांचवें स्थान पर हैं। हाल ही में उन्होंने SA20 में पार्ल रॉयल्स को भी प्रशिक्षित किया था।
रिपोर्ट
एनगिडी समेत कई दिग्गज बाहर, मार्करम की वापसी
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में पिछली दो सीरीज हारने वाली टीम से कई बदलाव हैं। रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन और लुंगी एनगिडी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
थ्यूनिस डी ब्रुइन को भी टीम से बाहर कर चयनकर्ताओं ने कड़ा संदेश दिया है।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी को भी बाहर किया गया है। इंग्लैंड दौरे पर ड्रॉप किए जाने के बाद एडेन मार्करम की टीम में वापसी हुई है।
रिपोर्ट
युवाओं पर जताया भरोसा
इस बीच टोनी डी जोरजी को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है।
वह वर्तमान में CSA की चार दिवसीय डिवीजन-1 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 304* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 489 रन बनाए हैं।
रेयान रिकेल्टन को टखने की गंभीर चोट के बावजूद शामिल किया गया है। उन्होंने भी चार दिवसीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने चार पारियों में दो शतकों की मदद से 240 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित
बावुमा की पहली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज होगी।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 28 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, मार्को येन्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मूल्डर, सेनूरन मुथुसामी, एनरिक नोर्खिया, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन।
रिपोर्ट
बावुमा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
32 साल के बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से 54 टेस्ट मैच खेले हैं।
93 पारियों में उन्होंने 34.53 की औसत और 47.73 की स्ट्राइक रेट से 2,797 रन बनाए हैं। 102* के उच्चतम स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं।
23 वनडे मैचों में उनके नाम 45.50 की औसत से 910 रन दर्ज हैं। 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 22.67 की औसत से 635 रन बनाए हैं।