विश्व कप 2023 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे तेम्बा बावुमा, जानिए चौंकाने वाले आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा।
टीम के बल्लेबाज इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, कप्तान तेम्बा बावुमा का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चल पाया है। वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
ऐसे में अब उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
आइए उनके आंकड़े और प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
विश्व कप
विश्व कप 2023 में कैसा रहा है बावुमा का प्रदर्शन?
बावुमा ने इस विश्व कप में 7 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 145 रन ही बना सके हैं। उनकी औसत केवल 20.71 की रही है।
उन्होंने 75.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है।
वह टूर्नामेंट के एक भी मुकाबले में अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
उनके साथी बल्लेबाज ने जहां इस बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं, वहीं बावुमा के बल्ले पर अच्छे से गेंद भी नहीं आ रही है।
प्रदर्शन
क्या रीजा हेंड्रिक्स को मिलना चाहिए बावुमा की जगह मौका?
बावुमा बीच के कुछ मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स को मौका दिया गया था।
रीजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी भी की थी और सिर्फ 75 गेंद में 85 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
ऐसा लगा था कि यह खिलाड़ी आने वाले मुकाबलों में टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन बावुमा की वापसी से उन्हें बाहर बैठना पड़ा।
2023
साल 2023 में कैसा रहा है बावुमा का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 से पहले बावुमा कमाल के फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने इस साल 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 17 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 782 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस साल 52.13 की औसत से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन रहा है।
हालांकि, विश्व कप चालू होने के बाद से ही उनके बल्ले की धार लगभग कुंद सी हो गई है।
करियर
कैसा रहा है बावुमा का वनडे करियर?
बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला मुकाबला साल 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 37 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 36 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 1,512 रन बनाए हैं। बावुमा ने इस दौरान 47.25 की औसत से बल्लेबाजी की है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 89.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।