प्रो कबड्डी लीग 2018: जीत के रास्ते पर लौटे टाइटंस, पटना को 5 अंकों से हराया
गुरुवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पायरेट्स को 41-36 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने 11 अंकों की बड़ी बढ़त ले ली थी। राहुल चौधरी ने टाइटंस के लिए कुल 13 अंक हासिल किए तो वहीं प्रदीप नरवाल ने भी पटना के लिए 12 अंक हासिल किए। निलेश सालुंके ने भी टाइटंस के लिए नौ अंक जुटाए।
टाइटंस ने की तूफानी शुरूआत
तेलुगु टाइटंस ने बीती रात पटना पायरेट्स के खिलाफ तूफानी शुरूआत की। पटना का खाता भी नहीं खुला था और टाइटंस ने छह अंक हासिल कर लिए थे। निलेश सालुंके ने दूसरे मिनट में ही चार अंकों वाली रेड लगाई। निलेश ने एक ही रेड में पटना के चार खिलाड़ियों को आउट किया था। टाइटंस ने मैच के पहले पांच मिनट में ही पटना को ऑल आउट करके अपने इरादे साफ कर दिए थे।
एक बार फिर तेलुगु के खिलाफ बंधे नजर आए प्रदीप
प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं लेकिन तेलुगु टाइटंस के डिफेंस ने उन्हें हमेशा परेशान किया है। प्रो कबड्डी लीग की अन्य टीमों के खिलाफ प्रदीप का अंक लेने का औसत 12.6 है जबकि टाइटंस के खिलाफ 4.5 ही है। प्रदीप ने बीती रात भले ही सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए थे लेकिन टाइटंस के डिफेंस ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया। 20 रेड में प्रदीप सात बार आउट हुए थे।
राहुल और निलेश की बदौलत टाइटंस ने जीता मुकाबला
राहुल चौधरी ने टाइटंस के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार की रात पटना के खिलाफ राहुल ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 13 अंक हासिल किए। इस सीजन 125 अंक हासिल कर चुके राहुल का तीसरा सुपर टेन था। निलेश सालुंके ने हरियाणा के खिलाफ आखिरी रेड में सुपर रेड लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पटना के खिलाफ निलेश ने शुरूआत में ही चार अंकों वाली रेड लगाई और कुल नौ अंक हासिल किए।
जोन B में तीसरे स्थान पर मजबूत हुई तेलुगु
तेलुगु टाइटंस के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने कई करीबी मुकाबले गंवाए हैं। हालांकि पटना को हराकर टाइटंस ने अंक तालिका में खुद को तीसरे स्थान पर मजबूत कर लिया है। टाइटंस के पास 19 मैचों में 50 अंक हैं। 18 मैचों में 52 अंकों के साथ पटना पायरेट्स दूसरे और 18 मैचों से ही 64 अंकों के साथ बेंगलुरु बुल्स पहले स्थान पर बने हुए हैं।