Page Loader
नितीश का शतक देख पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से छलके आंसू, यहां देखें वीडियो
नितीश का शतक देखकर पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से आंसू आ गए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

नितीश का शतक देख पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से छलके आंसू, यहां देखें वीडियो

Dec 28, 2024
02:26 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के तीसरे शानदार शतकीय पारी (105*) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 171 गेंदों में पूरा किया। इस खास मौके पर उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी मैदान पर मौजूद थे। बेटे का पहला शतक बनता देखकर वह काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

बल्लेबाजी

कैसी रही नितीश की पारी?

नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए नितीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 285 गेंदों में 127 रन की साझेदारी निभाई और 9 विकेट गिरने के बाद शतक पूरा किया। वह ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 358/9 का स्कोर बना लिया है। नितीश के साथ मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

बयान

हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन- मुत्याला रेड्डी

शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी से खुलकर बात की। इस पर नितीश के पिता ने लड़खड़ाती हुई आवाज में कहा, "वह अंडर-14, अंडर-15 से अपने राज्य के लिए खेल रहा है और अब भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है। उसका यह शतक हमारे परिवार के लिए बहुत ही खास पल और दिन है और हम इस दिन को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते हैं।"

चिंता

"बहुत टेंशन हो गई थी"

भारतीय टीम के 9 विकेट गिरने के बाद नितीश के 99 रन पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े होने और सिराज स्ट्राइक पर होने के सवाल पर मुत्याला ने कहा, "बहुत, बहुत टेंशन हो रही थी सर। सिर्फ 1 विकेट बचा था और सिराज स्ट्राइक पर था। शुक्र है कि सिराज बच गया।" बता दें कि पैट कमिंस ने बुमाराह को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया था। उस दौरान खुद नितीश भी हताश नजर आ रहे थे।