
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार 200+ रन का स्कोर बनाने वाली टीमों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराकर लगातार छठी और कुल 7वीं जीत दर्ज की।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में MI ने पहले खेलते हुए 217/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR ने 117 रन ही बनाए।
यह IPL इतिहास में MI का 29वां 200+ रन का स्कोर था। आइए IPL में सर्वाधिक बार 200+ रन बनाने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।
#1
चेन्नई सुपरकिंग्स - 33 बार
इस सूची में पहले पायदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम है। उसने IPL में अब तक 33 बार 200+ रन का स्कोर बनाया है।
इस दौरान उसे 24 मैचों में जीत और 9 में हार मिली है। इन 9 हार में से उसे 5 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 4 बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है।
टीम ने 26 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और 7 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ रन के स्कोर बनाए हैं।
#2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 32 बार
इस सूची में दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम है। उसने 32 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
इस दौरान उसे 22 मैचों में जीत और 9 में हार मिली है। इन 9 हार में से उसे 5 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 4 बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है।
टीम ने 20 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ रन के स्कोर बनाए हैं।
#3
मुंबई इंडियंस - 29 बार
इस सूची में अब तीसरे पायदान पर MI की टीम पहुंच गई है। उसने अब तक 29 बार 200+ रन का स्कोर बनाया है।
इस दौरान उसे 22 मैचों में जीत और 7 में हार मिली है। ये सभी 7 हार उसे बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने कोई मैच नहीं गंवाया।
टीम ने 17 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ रन के स्कोर बनाए हैं।
#4
पंजाब किंग्स - 28 बार
इस सूची में चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम है। उसने अब तक 28 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।
इस दौरान उसे 19 मैचों में जीत और 9 में हार मिली है। इन 9 हार में से उसे 5 पहले बल्लेबाजी करते हुए और 4 बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिली है।
टीम ने 20 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और 8 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ रन के स्कोर बनाए हैं।