विश्व कप 2023: 5 सितंबर तक बतानी होगी प्रारंभिक टीम, 27 सितंबर तक बदलाव संभव
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। PTI के मुताबिक, प्रत्येक देश को 5 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम बतानी होगी, साथ ही 27 सितंबर तक किसी भी बदलाव के साथ अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी होगी। इस दौरान कोई भी टीम कितने भी बदलाव कर सकती है। दिलचस्प बात यह है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज अंतिम सबमिशन के दिन यानी 27 सितंबर को समाप्त होगी।
राहुल और अय्यर की रिकवरी का इंतजार कर रहे भारतीय चयनकर्ता
रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता और टीम प्रबंधन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को रिकवरी का पूरा मौका देना चाहते हैं। राहुल रिकवरी के मामले में काफी आगे हैं और पूर्ण मैच फिटनेस के करीब हैं। हाल में राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, इसमें वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए भी नजर आ रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए 16-17 अगस्त तक भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है।
भारत 8 अक्टूबर को खेलेगा पहला मैच
भारत विश्व कप के लिए अंतिम टीम चुनने से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 16 से 18 खिलाड़ियों को आजमा सकता है। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में करेगी। ऑस्ट्रेलिया अपनी प्रारंभिक टीम पहले ही घोषित कर चुकी है। टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं।