Page Loader
IPL: 150+ रनों के लक्ष्य के बावजूद इन टीमों ने जीते हैं 10 विकेट से मैच

IPL: 150+ रनों के लक्ष्य के बावजूद इन टीमों ने जीते हैं 10 विकेट से मैच

लेखन Neeraj Pandey
Oct 05, 2020
11:25 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोमांच का तड़का काफी ज्यादा रहता है और अधिकतर मैचों में तो विजेता का निर्णय आखिरी ओवर में होता है। कई बार तो टीमें इतना अच्छा खेल जाती हैं कि मैच सुपर ओवर तक भी चला जाता है। हालांकि, इस लीग में कुछ टीमें ऐसी भी रही हैं जिन्होंने बिल्कुल एकतरफा जीत हासिल की है। एक नजर 150 से अधिक के स्कोर का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीमों पर।

#1

बिना विकेट गंवाए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

2017 IPL के तीसरे मैच में गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ सुरेश रैना (68*) की बदौलत 183/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए KKR के लिए गौतम गंभीर ने 48 गेंदों में नाबाद 76 और क्रिस लिन ने 41 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली। गंभीर ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए तो वहीं लिन ने आठ छक्के और छह चौके लगाकर KKR को 14.5 ओवर्स में जीत दिलाई थी।

#2

वाटसन और डू प्लेसी ने दिलाई CSK को दमदार जीत

IPL 2020 के 18वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 178/4 का स्कोर बनाया था। लगातार तीन मैच गंवा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह मैच काफी अहम था। फाफ डू प्लेसी (87*) और शेन वाटसन (83*) ने 17.4 ओवर्स में ही CSK को 10 विकेट से जीत दिला दी। IPL इतिहास में बिना विकेट गंवाए यह हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।

#3

सचिन और स्मिथ ने आराम से दिलाई मुंबई को जीत

IPL 2012 के 72वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/6 का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान के लिए शेन वाटसन ने सबसे अधिक 45 रनों की पारी खेली थी। 163 के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर (58*) और ड्वेन स्मिथ (87*) ने शानदार बल्लेबाजी की। सचिन ने 51 तो वहीं स्मिथ ने 58 गेंदों का सामना किया था।

#4

गिलक्रिस्ट के शतक से 12 ओवर्स में जीता डेक्कन

IPL के पहले संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 79/5 के स्कोर के बाद मुंबई ने किसी तरह 154/7 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी डेक्कन के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 109 रन बना डाले। गिलक्रिस्ट ने अपनी पारी में 10 छक्के और नौ चौके लगाए। दूसरी छोर पर वीवीएस लक्ष्मण ने 26 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए थे। डेक्कन ने 12 ओवर में मैच जीत लिया था।