Page Loader
विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में न प्रवेश करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में न प्रवेश करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

Jul 06, 2019
09:18 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले में 9 जुलाई से खेले जाएंगे। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने प्रवेश किया है। वहीं कुल छह टीमें ऐसी रही, जो अब विश्व कप से बाहर हो चुकी है। आज हम आपको विश्व कप से बाहर हो चुकी टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

टॉप ऑर्डर

फैफ डुप्लेसिस, कुसल परेरा और बाबर आज़म के ज़िम्मे रहेगा टॉप ऑर्डर

हमने 2019 क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो चुकी टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों का चयन टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। हमने फैफ डुप्लेसिस और कुसल परेरा को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है। परेरा ने लंका के लिए सबसे ज़्यादा 255 रन बनाए हैं। वहीं फैफ ने अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा 287 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में 474 रन बनाने वाले बाबर आज़म को हमने तीन नंबर के लिए चुना है।

मिडल ऑर्डर

शाकिब अल हसन, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर के ज़िम्मे रहेगा मिडल ऑर्डर

शाकिब के लिए 2019 विश्व कप एक सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। टूर्नामेंट में शाकिब ने सबसे ज़्यादा 606 रन बनाए हैं। हमने शाकिब को चार नंबर पर टीम में जगह दी है। पांच नंबर के लिए हमने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को चुना है। होल्डर ने टूर्नामेंट में 170 रन और आठ विकेट अपने नाम किए हैं। सात नंबर पर हमने टूर्नामेंट में 10 विकेट और 107 रन अपने नाम करने वाले मोहम्मद नबी को रखा है।

गेंदबाज़ी

इमरान ताहिर, शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद आमिर के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

इस टीम में हमने स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी इमरान ताहिर को सौंपी है। ताहिर ने टूर्नामेंट में 10 विकेट लिए हैं। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में हमने टूर्नामेंट में दो बार पांच विकेट लेने वाले मुस्ताफिजुर के साथ शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद आमिर को चुना है। 2019 विश्व कप में मोहम्मद आमिर ने 17 और शेल्डन कॉटरेल ने 12 विकेट लिए हैं। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान ने आठ मैचों में 20 विकेट लिए हैं।

जानकारी

विश्व कप से बाहर हो चुकी टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन- फैफ डुप्लेसिस (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), बाबर आज़म, शाकिब अल हसन, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद आमिर और मुस्ताफिजुर रहमान।