टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह की वापसी में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए- रवि शास्त्री
क्या है खबर?
वनडे विश्वकप 2023 शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट अभी चिंता का विषय बनी हुई है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि बुमराह आयरलैंड दौरे से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम प्रबंधन को उनकी वापसी में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।
बयान
शास्त्री बोले- बुमराह अहम खिलाड़ी हैं
शास्त्री ने द वीक से कहा, "बुमराह को लेकर आपको जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। विश्व कप को देखते हुए आप उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर जल्दबाजी दिखाते हैं तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।"
उन्होंने कहा, "बुमराह जब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, आपको जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। अगर आपने बुमराह की फिटनेस को अनदेखा किया तो यकीनन आप उन्हें शाहीन अफरीदी की तरह अगले 4 महीने के लिए फिर से गंवा सकते हैं।"
जानकारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने 30 टेस्ट की 58 पारियों में 21.99 की औसत 2.69 की इकॉनमी से 128 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 72 वनडे में उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 59 पारियों में 70 विकेट झटक चुके हैं।