Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
कोलकाता पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

Nov 03, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में विजयी रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर टीम की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। अपने 8वें मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का समाना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से ईडन गार्डन में होगा। यह मैच 5 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में लगातार 7 मैच जीतकर टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

कोलकाता पहुंची भारतीय टीम

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। पहले मैच में रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 और 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रन से पटखनी दी।