एशिया कप 2023: भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम का मौका, लगातार 3 दिन खेलेंगे मैच
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला आज (10 सितंबर) पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब यह मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) पर खेला जाएगा। भारतीय पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी। कल भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) का इस्तेमाल किया जाएगा। रिजर्व डे पर मुकाबला खेले जाने से भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्हें लगातार तीन दिन मैच खेलना होगा।
तीन दिन खेलेगी भारतीय टीम
आज (10 सितंबर) को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला। अब यह मैच कल रिजर्व डे (11 सितंबर) पर खेला जाएगा, ऐसे में कल भी भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद 12 सितंबर को सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगी। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिल पाएगा।
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
सुपर-4 में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 की शीर्ष 2 टीमों के बीच 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। दूसरे मुकाबले में भारत ने नेपाल क्रिकेट टीम को 10 विकेट से मात दी थी। इस मैच में भी बारिश बाधा बनी थी।