LOADING...
भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी 
भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में खूब रन बनाए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी 

Aug 03, 2025
11:26 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की टीम ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने सीरीज में 470 गेंदें सीमा रेखा के बाहर भेजी। उसने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है। कंगारू टीम ने साल 1993 की एशेज सीरीज में 460 गेंदें सीमा रेखा के बाहर भेजीं थी।

चौके-छक्के

भारत ने लगाए 422 चौके और 48 छक्के 

भारतीय टीम ने सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने 1993 की सीरीज में 451 चौके और 9 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम के 5 बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज से पहले सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ था जब किसी टेस्ट सीरीज में 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार (1989, 1993) और दक्षिण अफ्रीका (196-65) ने एक बार ये कारनाम किया।

रन

भारतीय टीम ने सीरीज में बनाए 3,809 रन 

भारतीय टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5 टेस्ट मैचों में कुल 3,809 रन बनाए। ये एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया है,जिसने 1989 की 6 मैचों की एशेज सीरीज में 3,877 रन बनाए थे। इस सीरीज में अब तक कुल 7,210 रन बने हैं जो 1993 की एशेज सीरीज (7,221 रन) के बाद टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सम्मिलित स्कोर है। ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

Advertisement

उपलब्धि

भारत ने हासिल की ये बड़ी उललब्धि

भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए जो किसी भी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सबसे अधिक बार का संयुक्त रिकॉर्ड है। खास बात यह रही कि भारत ने इस सीरीज में 8 बार 350 रन का आंकड़ा भी पार किया जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार है। यह आंकड़े भारत की बल्लेबाजी गहराई और निरंतरता को दर्शाते हैं, जिसने इस सीरीज को ऐतिहासिक बना दिया।

Advertisement

कप्तान

कप्तान शुभमन गिल ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम 

शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने। इस सूची में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट की 9 पारियों में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे। गिल ने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साल 1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 752 रन बना दिए थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे।

Advertisement