
भारत की सभी प्रारूपों में बादशाहत, टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर-1 बना
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया।
इस मुकाबले में भारत की ओर से शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केए राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सभी प्रारूप में नंबर-1 टीम बन गई। भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 में पहले से ही शीर्ष पायदान पर थी।
अंक
सभी प्रारूपों में नंबर-1 रैंकिंग वाली पहली एशियाई टीम है भारत
भारत एक ही समय में सभी प्रारूपों में नंबर 1 रैंक वाली पहली एशियाई टीम है। इससे पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद भारत (116 रेटिंग अंक) ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115) को पीछे छोड़ दिया है।
सूची में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। वनडे के अलावा टेस्ट में भारतीय टीम के 118 रेटिंग अंक हैं। साथ ही टी-20 में टीम के 264 रेटिंग अंक हैं।
ट्विटर पोस्ट
शीर्ष पर भारतीय टीम
🚨 BREAKING: India script rankings history by achieving rare feat after victory in first ODI against Australia!#INDvAUS | Details 👇
— ICC (@ICC) September 22, 2023