Page Loader
WTC फाइनल: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानिए क्या है कारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे (तस्वीर: ट्विटर@ICC)

WTC फाइनल: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी, जानिए क्या है कारण

Jun 07, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबला आज (7 जून) से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। दरअसल, भारतीय टीम ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के साथ खड़ी है। दोनों टीमों ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा।

हादसा

2 जून को हुआ था भीषण हादसा

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में 278 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैंकड़ों घायल हैं। करीब 101 लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है। कुछ शवों के लिए कई परिवारों ने दावा किया है, जिसके बाद उनकी DNA जांच करवाई जा रही है। ओडिशा सरकार और भारतीय रेलवे ने शवों की तस्वीरें जारी कर लोगों से अपने परिवार के सदस्यों की जल्द से जल्द पहचान करने की अपील भी की है।