Page Loader
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बीच मैच पड़ा दिल का दौरा, अस्तपताल में भर्ती
तमीम इकबाल को बीच मैच आया हार्ट अटैक (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बीच मैच पड़ा दिल का दौरा, अस्तपताल में भर्ती

Mar 24, 2025
02:59 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार दोपहर ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया। ऐसे में उन्हें तत्काल सावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थितर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। इस खबर से उनके समर्थक और क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों में चिंता की लहर है।

तबीयत

कैसे बिगड़ी तमीम की तबीयत

तमीम शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे। मैच के दौरान ही उन्हें अचानक सीने में तेज दर्ज की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तत्काल ढाका के बाहरी इलाके में स्थित शेख फजीलतुन्नसा मुजीब अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में उनके हार्ट अटैक की पुष्टि हो गई। इसके बाद उनका आगे का उपचार शुरू किया गया। वर्तमान में उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

बयान

तमीम को आया था गंभीर अटैक- डॉ चौधरी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक डॉ देबाशीष चौधरी ने कहा, "स्थानीय अस्पताल में उनकी शुरुआती जांच की गई, जहां दिल की हल्की समस्याओं का संदेह था। उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किए गए, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा। बाद में मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि यह एक बड़ा दिल का दौरा था।" इस घटना के बाद BCB ने अपनी कई बैठकें स्थगित कर दी।

संन्यास

तमीम ने जनवरी में दूसरी बार लिया था संन्यास

इस साल जनवरी में तमीम ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूसरी बार संन्‍यास लिया था, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्‍सा नहीं ले सके। इसके बाद उन्‍होंने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्चुन बरीशाल का नेतृत्‍व किया। जहां उन्होंने 14 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 413 रन बनाए। तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 5,134, वनडे में 8,313 टी-20 में 1,758 रन बनाए हैं।