Page Loader
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
इकबाल ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास (तस्वीर: ट्विटर/@TamimOfficial28)

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Jul 17, 2022
12:19 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद इस फैसले की घोषणा की है। इस साल की शुरुआत में तमीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से छह महीने का ब्रेक लिया था, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में टी-20 खेलते रहे थे। अब अचानक तमीम ने संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया है।

फैसला

फेसबुक पोस्ट के जरिए तमीम ने बताया अपना फैसला

तमीम ने अपने संन्यास की घोषणा एक छोटे फेसबुक पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने लिखा, "आज से आप मुझे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझिए। आप सबको धन्यवाद।" जनवरी में जब तमीम ने टी-20 से ब्रेक लिया था तो उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका फोकस केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ही रहेगा। तमीम ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप को अपनी प्राथमिकता बताई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में तमीम ने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने सौम्या सरकार और मोहम्मद नईम को मौका देने कि लिए यह फैसला लिया था। हालांकि, ये दोनों ही ओपनर के रूप में फेल रहे थे।

उपलब्धि

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले इकलौते बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं तमीम

2007 से लेकर 2018 के बीच तमीम बांग्लादेश की टी-20 टीम के मुख्य बल्लेबाज रहे थे। ESPNcricinfo के मुताबिक इस अवधि में तमीम ने अपनी टीम के लिए 84 में से 75 मैच खेले थे। तमीम बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 24.65 की औसत के साथ 1,701 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं।

जानकारी

मार्च 2020 में खेला था तमीम ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

तमीम ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2020 में खेला था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले मैच में 33 गेंदों में 41 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में तीन टी-20 मैच खेले थे।

भविष्य

घरेलू टूर्नामेंट्स में खेलना जारी रख सकते हैं तमीम

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि तमीम घरेलू टी-20 टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना जारी रखेंगे। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 79 मैचों में 38.64 की औसत के साथ 2,628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक-रेट 122.63 की रही है। उन्होंने टूर्नामेंट के हर सीजन में हिस्सा लिया है।